सिरसागंज। पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में 1.5 करोड की लागत से बनने जा रही सड़कों के निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शिलान्यास (Foundation Stone) किया। प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद के जरिए 41 लाख की लागत से लखनई माता मंदिर से शिकोहाबाद -रजौरा मार्ग, 58 लाख की लागत से घुडियाटीकुर नगला सल्लर मार्ग, 46 लाख की लागत से हैवतपुर ठार-कबीरपुर मार्ग से नगला बेरिया तक मार्ग का निर्माण होगा।
Sirsaganj Assembly:
सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। जनता के सुगम यातायात के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मार्गों का निर्माण करवाने का कार्य किया जा है। आने वाले समय में भी मंडी परिषद सिरसागंज क्षेत्र में कच्ची अन्य सड़कों का भी निर्माण कराएगा। जिसके प्रस्ताव भी मंडी परिषद को भेजे जा चुके है। जिनका सर्वे भी विभाग ने कर लिया है।
इस अवसर पर मण्डी परिषद के सहायक अभियंता प्रदीप यादव, अवर अभियंता नितिन शर्मा, हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, गुड्डू प्रधान रजौरा, दामोदर सिंह प्रधान, अंकित राजपूत पूर्व प्रधान, मण्डल अध्यक्ष अजीत राजपूत, प्रभात सिंह रामू, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पीटर, मनी जादौंन, नितिन सिंह, अमित सिंह, महाराज सिंह प्रधान, अजय प्रताप सिंह, नितिन प्रताप सिंह, गोंविद भदौरिया, कुशल सिकरवार मौजूद रहे।