Foundation Day: होमगार्ड स्थापना दिवस पर धामी ने की पांच घोषणाएं
1 min read

Foundation Day: होमगार्ड स्थापना दिवस पर धामी ने की पांच घोषणाएं

Foundation Day: देहरादून । उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैतिक परेड का निरीक्षण किया और मान प्रणाम (सलामी) ग्रहण की। उन्होंने होमगार्ड के लिए पांच घोषणाएं करने के साथ ही, होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए बनाई गई प्रशिक्षण पुस्तिका, आपदा एवं बचाव कार्य के लिए बनाए गए होमगार्ड विभाग के द्रुत एप का विमोचन, विभिन्न कार्यों के लिए ट्रांजिट कैंपों के लिए भूमि पूजन, केंद्रीय प्रशिक्षण में ऑब्सटेकल ट्रैक का लोकार्पण किया। उन्होंने होमगार्ड के चार अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के सराहनीय एवं विशिष्ट सेवा के लिए प्राप्त पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।

Foundation Day:


भव्य रैतिक परेड मे होमगार्ड स्वयंसेवको द्वारा अन आर्म्ड कॉम्बैट दस्ते का प्रस्तुतीकरण करने के साथ, मोटर साइकिल दस्ते ‘दहाड़’ का प्रदर्शन किया गया।
श्री धामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग में आपदा एवं राहत एवं बचाव कार्य के लिए बनाया गया ‘द्रुत’ मोबाइल एप्लीकेशन बहुत ही सराहनीय कदम है। यह पहला प्रदेश है, जहाँ यह एप बनाया जाना, हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड विभाग द्वारा प्रदेश में 320 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों की निर्विघ्न एवं निर्विवाद भर्ती कराई गई है। इसके लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह प्रदेश की मातृशक्ति को आर्थिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु एक सराहनीय कदम है।
श्री धामी ने कहा कि महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 28 नवंबर से प्रसूति अवकाश अनुमन्य किया गया है। पूरे सेवा काल में होमगार्ड स्वयंसेवकों को 6 माह का चिकित्सा अवकाश प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष होमगार्ड द्वारा निशस्त्र युद्ध तथा आत्मरक्षक दल का प्रदर्शन उच्च कोटि का है। होमगार्ड के मोटरसाइकिल दस्ते का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा। महिला तथा पुरुषों का कंधे से कन्धा मिलकर कार्य करना आंखों को सुख देने वाला है। उन्होंने चार धाम मे श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने की भी प्रशंसा की। उन्होंने होमगार्ड जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण में पिस्तौल तथा एसएलआर से फायरिंग अभ्यास को आधुनिक उत्तराखण्ड के लिए बेहतरीन बताया।

Foundation Day:


मुख्यमंत्री ने होमगार्ड के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त विशिष्ट सेवा पदक एवं प्रमाण पत्र दो डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव और राजीव बलोनी को जबकि सराहनीय सेवा के लिए पदक एवं प्रमाण पत्र मोहन सिंह खाती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होमगार्ड, अल्मोड़ा और राजपाल राणा, अवैतनिक प्लाटून कमांडर, चमोली को प्रदान किए।
होमगार्ड के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने मुख्यमंत्री सहित सभी का समारोह में स्वागत किया।
इस अवसर पर, अपर मुख्य सचिव, गृह, राधा रतूड़ी, कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक, अभिनव कुमार, रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा, राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास, पद्मश्री डा आरके जैन, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया एवं अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं समस्त होमगार्ड परिवार उपस्थित रहे।

Foundation Day:

यहां से शेयर करें