पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1.80 करोड में बेचा अपना मकान

Kanpur: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर जिले के कल्याणपुर स्थित अपना 25 साल पुराना घर 1.80 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस मकान को डॉक्टर दंपति ने खरीदा है। कोविंद ने पावर ऑफ अटार्नी के जरिए रजिस्ट्री कर दी। इंदिरा नगर के दयानंद विहार में कोविंद का घर है। 25 साल पहले जब वो अधिवक्ता थे, तब उन्होंने इस घर को बनवाया था। काफी लंबे वक्त से वह यहां आते-जाते रहे। राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पत्नी एक बार इस घर में आई थीं। शुक्रवार को पावर ऑफ अटार्नी के जरिए पूर्व राष्ट्रपति ने इस मकान डॉ. शरद कटियार और श्रीति बाला को बेच दिया। डॉक्टर दंपति बिल्हौर में श्रीश अस्पताल के मालिक हैं। डॉ. शरद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुके हैं।
ऐसे हुई मकान की डील
डॉ. शरद ने बताया कि एक महीने पहले उनकी मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति के घर की देखरेख करने वाले आनंद कुमार से हुई थी। बातों-बातों में आनंद ने घर बेचने की चर्चा की जिस पर शरद ने सहमति जता दी। आनंद ने फोन से उनकी बात रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद से करवाई। इसके बाद डॉक्टर दंपति ने दिल्ली जाकर कोविंद से मुलाकात की। घर की

यहां से शेयर करें