नोएडा । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा शहर के विधायाक पंकज सिंह से मुलाकात की और नोएडा शहर की समस्याओं से अवगत कराया और जल्दी से जल्दी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएडा शहर में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है। हल्की सी बरसात या हवा चलने पर बिजली की आपूर्ती बंद कर दी जाती है। थोड़ी सी आँधी चलने से तार टूट जाते हैं। जिससे सेक्टरों में घंटो बिजली की आपूर्ती बंद रहती है। उन्होंने कहा कि इसका हल सिर्फ बिजली की केवल भूमिगत की जाये। तभी इस समस्या का समाधान होगा।
यह भी पढ़े : Ghaziabad: निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त तो कर्मचारियों में मच गया हड़कंप
महासचिव केके जैन ने कहा कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होने बताया कि नोएडा में चहुंमुखी विकास हुआ है, नए सेक्टरों का विस्तार किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पुराने और नए सेक्टरों के बीच 10 से 20 किलोमीटर की दूरी हो गई है। निवासियों को एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर तक यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सेक्टरों को जोड़ने के लिए कोई उचित सार्वजनिक परिवहन नहीं है। विभिन्न सेक्टरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सिटी बस सेवा के रूप में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की आवश्यकता है। इस परिवहन सुविधा से वायु प्रदूषण भी कम होगा, जो मानवता के सामने सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है।इसके अलावा नोएडा के निवासियों को साफ और पर्याप्त पीने का पानी मिले इसकी मांग फोनरवा काफी लंबे समय से करता आ रहा है परंतु अभी तक इसमें संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है ।
मांग है कि गंगाजल की आपूर्ति बढ़ाई जाए, जिससे पानी की गुणवत्ता बढ़ सके और अधिक मात्रा में सप्लाई की जा सके। नोएडा में आवारा कुत्तों की समस्या, सेक्टरों में पुरानी सीवर लाइन बदलने, वेंडिंग जोन तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी नोएडा की आरडब्लयूए की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आरडब्लयूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अशोक मिश्रा, विजय भाटी, गोविंद शर्मा, अशोक त्यागी, उमाशंकर शर्मा, पवन यादव, भूषण शर्मा, टीसी गौर, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप वोहरा, आर के उप्रेती, श्याम सिंह यादव, नन्द किशोर सोलंकी, अंजना भागी, अनीता जोशी, सुखबीर सिंह, रामपाल भाटी, ए के सहगल, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।