2000 के नोट ठिकाने लगाने के लिए अपना रहे यह तरीके!
1 min read

2000 के नोट ठिकाने लगाने के लिए अपना रहे यह तरीके!

जिन लोगों के पास 2000 के नोटों की भरमार है वह अपने 2000 के नोटों को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। कोई अपनी उधारी चुका रहा है, तो कोई अपने रिश्तेदारों को देकर उस बदलवाने की गुहार लगा रहा है। इतना ही नहीं जिनके पास लिमिटेड नोट्स है वह भी टेंशन में है। वह अपना पूरा खर्चा 2000 के नोट के ही माध्यम से कर रहे हैं। पेट्रोल पंप पर तेल डलवा दे वक्त अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। दरअसल लोग पेट्रोल पंप पर जब तेल डलवाने जा रहे हैं तो जो लोग टंकी फुल कर आत थे वह 500 का तेल डलवाते हैं और 1500 रुपए वापस ले लेते हैं। इसके अगले ही दिन 500 का तेल डलवा आते हैं 1500 रुपए वापस ले लेते। इसी तरह ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगाने वाले लोग भी 2000 के नोट से ही खाना ले रहे हैं।

यह भी पढ़े :अंबाला से चंडीगढ़ ट्रक में सवार होकर पहुंचे राहुल गांधी, सुनीं चालकों के मन की बात

जोमैटो स्विग्गी की ओर से आने वाले डिलीवरी बॉय को 2000 का नोट थमा दिया जाता है और फिर चेंज मांगा जाते हैं। आज से अलग-अलग बैंकों में नोट बदलवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कुछ बैंकों के सामने सुनसान मामला है लेकिन उसके सामने भीड़ लग गई है। हालांकि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि पैनिक ना हो और आराम से अपने नोट बदलवाएं 4 महीने का वक्त दिया गया है, जोकि पर्याप्त है। इसके बाद भी यदि आपके पास 2000 के नोट रह जाते हैं तो वह लीगल टेंडर ही रहेंगे। धीरे-धीरे आप बदलवा सकते हैं। आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि नोट बदलवाने की समय सीमा 30 सितंबर इसलिए ताकि इसे गंभीरता से लिया जा सके। वरना जमा करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर के बाद क्या होगा? इस पर अभी कोई जवाब नहीं दे सकते। इस दौरान अधिकांश नोट वापस आने की उम्मीद है आगे का फैसला 30 सितंबर को ही करेंगे।

यहां से शेयर करें