Accident on Eastern Peripheral Expressway:दिल्ली एनसीआर में धीरे धीरे कोहरे का असर दिखने लगा है। आज तड़के घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में भिड़ गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्रांतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएँ घटित हुईं।
जिसमें चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन वाहन तथा समाधीपुर फ्लाईओवर पर लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। उक्त दुर्घटनाओं में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सामान्य रूप से संचालित है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कोहरे में सवाधानी और रफ्तार को कम रखकर ही चलें।
यह भी पढ़ें: Insurance Amendment Bill: कैबिनेट ने 100% FDI को मंजूरी दी, संसद में पेश होगा बिल

