मरीजों के उपचार व योजनाओं का लाभ दिलाने पर दें ध्यान

जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कम भर्ती पर जताई नाराजगी
ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछले साल की तरह इस वर्ष भी ओपीडी में संयुक्त चिकित्सालय, लोनी एवं जिला महिला चिकित्सालय की उपलब्धि ऋणात्मक पाई गई। साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में पिछले विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 127 आईपीडी कम पाया गया, औसत ओपीडी प्रति डॉक्टर प्रति दिवस निकालने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय की उपलब्धि जनपद में सबसे कम है, डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसमें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। आभा आईडी के संदर्भ में यह देखा गया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 268727 लोगों की आभा आईडी अब तक नहीं बनाई गई है। जिसे लेकर चर्चा की गई तथा आशा के लेवल से पेंडिंग पड़े हुए लाभार्थियों की आभा आईडी बनाने के लिए निर्देशित किया गया। ई संजीवनी की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इस कार्य में प्रगति कम हुई है जनपद में सरकारी राजकीय चिकित्सालय में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 84 फीसदी संस्थागत प्रसव किए गए। नोडल अधिकारी ने अवगत कराया गया कि निजी चिकित्सालयों के जरिए रिपोर्टिंग कम की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया गया कि तत्काल समस्त निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी करें और उन्हें प्रतिमाह अपने अस्पताल में हुए संस्थागत प्रसवों का सम्पूर्ण विवरण कार्यालय को उपलब्ध करने के लिए आदेशित करें।

ghaziabad news

जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक अपने कार्यों के प्रति असंवेदनशील ना रहे, सरकार की मंशानुरूप कार्य करें और जन सेवा में भागीदारी निभाएं। मातृ मृत्यु समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अप्रैल से लेकर अब तक 13 मातृ मृत्यु जनपद में संपन्न हुई है इसकी विस्तृत समीक्षा की गई तथा यह आदेश दिए गए इन समस्त मातृ मृत्यु हुई महिला के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवाएं देना सुनिश्चित करें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें