ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन जोन-3 ने मटियाला क्षेत्र में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में 95 बीघा जमीन पर विकसित हो रही पांच अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। चलाए गए इस विशेष अभियान में करीब 95 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनियों को नष्ट किया। सबसे बड़ी कार्रवाई 25 बीघा में बन रही फ्रेंड्स कॉलोनी पर की गई, जिसे अशोक जैन और सचिन चौधरी विकसित कर रहे थे। इसी क्षेत्र में 22 बीघा में बन रही गोविंद धाम कॉलोनी, जिसके विकासकर्ता नीरज मलिक और योगेश चौधरी थे, को भी ध्वस्त किया गया। इसके अलावा, 16 बीघा में सुभाष चौधरी, नरेंद्र चौधरी, आदित्य कुमार और नितिन द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी, 20 बीघा में मुकेश वर्मा की कॉलोनी, और 12 बीघा में बन रही एक अन्य अवैध कॉलोनी को भी नष्ट कर दिया गया।
प्राधिकरण ने इन सभी कॉलोनियों में बनाई गई बाउंड्री वॉल, अवैध निर्माण, सड़कें और बिजली के खंभों को भी ध्वस्त कर दिया। बिल्डरों ने कार्रवाई के दौरान विरोध का प्रयास किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।
ghaziabad news