Redmi Note 13 5G की पहली सेल आज, 17 हजार से कम में खरीदें स्मार्टफोन

रेडमी ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में Redmi Note 13 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro+ पेश किए हैं।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर आज दोपहर 12 बजे से Redmi Note 13 की सेल शुरु हो रही है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा 108MP कैमरा सेटअप दिया गया है और बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है। गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा वाले डिस्प्ले में बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं।

इतनी कीमत पर मिलेगा Redmi Note 13
Note 13 खरीदने वाले ग्राहकों को खास बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा सेल के दौरान मिलने वाला है। इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरियंट्स को ग्राहक क्रम से 18,999 रुपये और 20,999 रुपये कीमत पर खरीद पाएंगे।

ऊपर बताई गईं कीमतें जिन ऑफर्स के बाद की है, उनमें  ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में मिलने वाला 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल है। साथ ही कंपनी 2000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।

Redmi Note 13 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-Redmi Note 13 में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट मिलता है।
डिस्प्ले- -Redmi Note 13 फोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- रेडमी का यह फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- रेडमी के इस फोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
बैटरी- Redmi Note 13 फोन 33W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

Redmi Note 13

यहां से शेयर करें