एनएसएस के प्रथम एक दिवसीय शिविर का हुआ  आयोजन 

shikohabad news : रविवार को आदर्श कृष्ण महाविद्यालय, शिकोहाबाद में प्राचार्य प्रो. मौकम सिंह यादव के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के छात्र / छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के  सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार और  विमल कुमार के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । शिविर का प्रारम्भ एन.एस.एस. लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
          कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसके बाद टोलियों का गठन करते हुए उन्हें श्रमदान व स्वच्छता कार्य की विभिन्न जिम्मेदारियाँ दी गईं । प्राचार्य प्रो.मौकम सिंह यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण आयाम अनुशासन व सेवा होता है। प्रो. दीदार सिंह यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. देवेश कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, उमेश, दिलीप, जनक सिंह के अलावा स्वयंसेवकों में उन्नति, प्रगति, प्रिया, अंशिका झा, सलौनी, खुशी, अंकित आदि छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे। अंत में विमल कुमार ने सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया।
यहां से शेयर करें