एटा में सड़क हादसे में शिकोहाबाद के तीन लोगों की मौत , दो घायल
1 min read

 एटा में सड़क हादसे में शिकोहाबाद के तीन लोगों की मौत , दो घायल

firozabad news    रविवार सुबह के वक्त एटा जिले के रिजोर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में सास-बहू समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । सभी लोग गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करके वापस शिकोहाबाद अपने घर लौट रहे थे । वहीं घायलों को आगरा में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
firozabad news
          जानकारी के अनुसार शिकोहाबाद नगर ने स्टेशन रोड स्थित नेहरू कॉलोनी निवासी गोविंद अपने परिजनों के साथ रविवार अल सुबह गंगा दशहरा पर  सोरों गंगा स्नान करने के लिए गए थे । उनके साथ गिरीश चंद्र जो कि भांडरी का रहने वाला है तथा पंडित का कार्य करता है, भी गया था । जहां से सभी लोग स्नान आदि करने के बाद वापस शिकोहाबाद लौट रहे थे । एटा की ओर से आ रही कार यूपी 83 एएच 6744 जैसे ही गांव बाकलपुर ईशन नदी के पास पहुंची, तभी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई । भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ियों को परखच्चे उड़ गए। कार में गोविंद और उनकी पत्नी पिंकी व मां सरला देवी निवासी नेहरू पैलेस शिकोहाबाद, दया पुत्री राकेश निवासी जगदीशपुरा जिला आगरा, गिरीश चंद्र निवासी गांव भांडरी सवार थे। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।  आनन फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
firozabad news
            इधर मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद डॉक्टरों ने पिंकी 28 साल पत्नी गोविंद , सरला 61 साल पत्नी महाराज सिंह और गिरीश चंद्र को मृत घोषित कर दिया । वहीं गोविंद 33 साल और दया 14 साल की हालत नाजुक बनी हुई है । दया गिरीश चंद्र की भांजी है । घायल गोविंद ने बताया कि हम सभी लोग दशहरा पर सोरों घाट पर गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में ईशन नदी पुल के पास हादसा हो गया। गोविंद ही गाड़ी को ड्राइव कर रहा था। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है । वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला । सूचना मिलते ही एटा एसएसपी राजेश सिंह, एडिशनल एसपी धनंजय कुशवाहा मौके पर पहुंच गए । इधर शिकोहाबाद निवासी मृतकों के परिजन तथा अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पर है तथा कुछ लोग अस्पताल में घायलों के साथ मौजूद है। पड़ोसी लोगो ने बताया कि ये सभी लोग सुबह जल्दी निकले थे। गोविंद की शादी भी कुछ माह पूर्व हुई थी ।
firozabad news
यहां से शेयर करें