शार्ट सर्किट से लोकवाणी केंद्र में लगी आग , सामान जलकर खाक
1 min read

 शार्ट सर्किट से लोकवाणी केंद्र में लगी आग , सामान जलकर खाक

shikohabad news   नगर के एटा रोड ग्रीन पार्क के पास एक दुकान में आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित जब दुकान पहुँचा तो मामले की जानकारी हुई। जयपाल निवासी बुढरई की एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क के पास रामकृष्ण कम्प्यूटर सेंटर नाम से लोकवाणी केंद्र है। वह शनिवार की रात दुकान को बंद कर घर चला गया। मध्य रात्रि में दुकान में बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से लोकवाणी केंद्र में रखे कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन सहित लाखो का समान जलकर खाक हो गया। जब पीड़ित रविवार को दुकान पर पहुँचा तो मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि दुकान में एक लाख से अधिक का नुकशान हुआ है।।
यहां से शेयर करें