गेझा में बनी दुकानों में आग, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
1 min read

गेझा में बनी दुकानों में आग, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

Noida: सेक्टर 110 के पास गांव गेझा में बनी मार्केट में देर रात यानी करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। शुरुआत में बिजली के ट्रांसफार्मर में चिगारी लगी लेकिन देखते ही देखते आग फैलती चली गई। फायर विभाग की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस आग से कई दुकानें जलकर राख हो गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े: Yamuna Authority:नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा डिज्नीलैंड जैसा हू-ब-हू पार्क

 

मिली जानकारी के अनुसार गेझा में यूपीपीसीएल बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर में देर रात चिंगारी लगने के कारण कारण आग लग गई। बिजली विभाग की लापरवाही दुकानों पर भारी पड़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही फायर सर्विस को सूचना मिली तो कई गाड़ियां रवाना कर दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यहां से शेयर करें