200 किसानों-यात्रियों पर एफआईआर दर्ज

दिल्ली महापंचायत में जा रहे थे किसान, मसूरी स्टेशन पर ट्रेन रद्द करने पर भड़के, घंटो चला था हंगामा
Ghaziabad news : रामलीला मैदान दिल्ली जा रहे किसानों पर गाजियाबाद में रेलवे पुलिस बल ने एक एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर रेल रोकने के आरोप में हुई, जिसमें किसान मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे। आरपीएफ ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जगह-जगह किसानों को हिरासत में लेने, नजरबंद करने और उन्हें रोकने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नाराजगी जताई है।

Ghaziabad news

दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को किसान-मजदूर महापंचायत थी। इसमें देशभर के तमाम स्थानों से कई हजार किसान पहुंचे थे। मुरादाबाद से एक ट्रेन में बैठकर सैकड़ों किसान दिल्ली जा रहे थे। 13 मार्च की रात करीब एक बजे पायलट ने यह ट्रेन गाजियाबाद में मसूरी स्टेशन पर रोक दी। किसानों को बताया गया कि ऊपर से आॅर्डर आए हैं कि ट्रेन इससे आगे नहीं जाएगी। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और वहीं ट्रैक पर बैठ गए। इसके चलते करीब दो-तीन घंटे तक रेलवे आवागमन प्रभावित रहा। बाद में रेलवे बोर्ड में बातचीत हुई। तब जाकर इस ट्रेन को दिल्ली के लिए बढ़ाया गया।

Ghaziabad news

रेल आवागमन बाधित करने पर मुकदमा
रेलवे पुलिस बल के मसूरी चौकी प्रभारी कुलदीप बालियान ने बताया इस मामले में 200 किसानों और यात्रियों पर रेलवे एक्ट 153 रेलवे एक्ट की धारा-174सी में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इस एक्ट का मतलब है कि उन्होंने रेलवे आवागमन को बाधित किया था। अब मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा
संयुक्त किसान मोर्चा ने 17 मार्च को एक बयान जारी करके किसानों को जगह-जगह रोकने की निंदा की है। रङट ने कहा, ’14 मार्च की सुबह 11 बजे दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक के 400 किसानों को हिरासत में लिया गया। इन किसानों को मजबूरन सड़क पर रात बितानी पड़ी। इसी तरह दिल्ली पुलिस ने एआईकेकेएमएस के पांच किसान नेताओं और पंजाब के 55 किसानों को जबरदस्ती हिरासत में लिया। यूपी पुलिस ने भी संभल और देवरिया सहित कई जिलों में किसानों को नजरबंद रखा। गाजियाबाद, बहादुरगढ़ सहित कई स्टेशनों पर किसानों को पटरियों पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा, ताकि रेलवे पर ट्रेनों को दिल्ली ले जाने का दबाव डाला जा सकें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें