रेहड़ी-पटरी वालों से मकान दिलाने के नाम पर कर वसूली करने वालों पर एफआईआर
Ghaziabad news : रेहड़ी-पटरी वालों का परिचय पत्र बनाने के नाम पर 500 रुपए की वसूली और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर उगाही करने वाले के खिलाफ कवि नगर व मधुबन-बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से जागरूक रहने की अपील भी की है। नगर निगम और डूडा विभाग का फर्जी तरीके से सेक्टर-23 संजय नगर में पुलिस पिंक बूथ के सामने पानी की टंकी परिसर में अवैध कैंप लगाकर पथ विक्रेता के परिचय पत्र बनाने का मामला संज्ञान में आया है। नगर आयुक्त के आदेश पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय पथरिया ने बताया कि अमित कुमार भटनागर पुत्र मुनिश कौशिक निवासी-33/8 एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ द्वारा स्वयं व सहयोगियों के साथ पथ विक्रेता के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाए जा रहे थे।
लोगों को आश्वस्त भी कर रहे थे कि नगर निगम से मकान भी दिलाया जाएगा। यह कैंप नगर निगम व डूडा विभाग से अधिकृत नहीं है। फर्जी तरीके से कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 120 रुपए से लेकर 500 रुपए वसूल रहे थे। उन्होंने उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर फोटोग्राफ, वीडियो समेत थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को इसकी प्रति भेजी गई है। उन्होंने पत्र में कहा कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।