Noida में करोड़ों के फ्लैट बेच रहे M3M के खिलाफ FIR!

Noida:नोएडा में लगातार बिल्डरों का डिफाल्टर होना आम बात बन चुका है। यही कारण है कि उन्हें प्रोपर्टी बेचना काफी मुश्किल हो रहा है। M3M बिल्डर लगातार नोएडा में होर्डिंग और अखबारों के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फ्लैट बेचने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है। इतना ही नहीं टेली कॉलिंग करके आपको कहा जाता है कि सेफ एंड सिक्योर इन्वेस्टमेंट है। आप कर दीजिए, लेकिन बिल्डर के बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। M3M, इंडिया बुल्स और कदम समूह के खिलाफ गाजियाबाद में एफआईआर. होने के बाद अब यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण भी सक्रिय हो गया है।

यह भी पढ़े: निकाय चुनाव में भारी मतों से जीतेंगे भाजपा के प्रत्याशी: लक्ष्मीनारायण

दरअसल, बिना प्राधिकरण का पैसा दिए भूखंड एक के बाद दूसरे को एक दूसरे के बाद तीसरे को बेच दिए गए हैं। इसी मामले का पता चलने पर यमुना प्राधिकरण की ओर से इंडिया बुल्स समेत तीन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह की ओर से जेपी इंफ्राटेक को पत्र भेजकर संबंधित ग्रुप के आवंटन को निरस्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण की बिना अनुमति के जमीन दो बार बेच दी है। जमीन ट्रांसफर होने से पहले प्राधिकरण को 200 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन नहीं मिले। साथी नोएडा प्राधिकरण को पत्र भेजकर नक्शा पास नहीं करने की अपील भी की गई है। प्राधिकरण ने कदम ग्रुप, इंडिया बुल्स और M3M को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े: Ghaziabad Police: पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या,ये थी वजह

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे का विकास करने के बदले में जेपी इंफ्राटेक को 5 एलएफडी दी थी। इसमें 73 एकड़ की एक एलएफडी नोएडा सेक्टर 128 में इस एलएफडी में संपत्ति ट्रांसफर करने का अधिकार करना प्राधिकरण को है,जबकि नक्शा पास नोएडा प्राधिकरण करेगा इस एलएफडी से 73 एकड़ जमीन कदम ग्रुप ने खरीदी कदम और शिप्रा ग्रुप दोनों का आपस में वेंचर है। इसमें शिप्रा के शेयर थे, तो उन्होंने इस भूमि पर इंडियाबुल्स फाइनेंस लिमिटेड से लोन ले लिया। मगर जब पैसा नहीं लौटाया तो इंडियाबुल्स ने इस जमीन को आगे बेच दिया। जमीन आपस में एक दूसरे को बेचतेे रहें, लेकिन प्राधिकरण को किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया गया। यही कारण है कि अब प्राधिकरण गाजियाबाद में FIR होने के बाद नोएडा में FIR कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।

यहां से शेयर करें