गाजियाबाद। सेंट थॉम आॅर्थोडक्स चर्च के फादर ने केरल के न्यूज चैनल के मालिक और चर्च के एक सदस्य पर थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन्होंने टीवी चैनल पर एक भ्रामक खबर फैलाई, जिससे ईसाई समाज से जुड़े लोगों की आस्था प्रभावित हुई। साहिबाबाद क्षेत्र के लाजपत नगर स्थित चर्च के फादर सजी अब्राहम ने एफआईआर में वन टू वन चैनल के मालिक सुनील मैथ्यू निवासी तिरुवंतपुरम और चर्च मेंबर सजी जन निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा कराया है।
यह भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बढी सुरक्षा, जीआरपी-आरपीएफ के ये है पूरा प्लान
पादरियों को लेकर भ्रामक खबर चलाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
फादर सजी अब्राहम ने बताया कि सजी जन ने सुनील मैथ्यू को मोबाइल पर सूचित किया कि दिल्ली डयोसीस के दिवंगत विशप हिज ग्रेस जब केरल में फादर थे। तब वह एक बच्चे के पिता बने थे। इसके अलावा सजी जन ने गाजियाबाद में सेंट थॉमस आॅर्थोडक्स चर्च के पूर्व फादर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। आरोप है कि सुनील मैथ्यू ने तथ्यों की पड़ताल किए बिना इन सभी बातों को 2 अगस्त को अपने चैनल पर प्रसारित कर दिया, जिसे दुनियाभर के ईसाई समुदाय के लोगों ने देखा।
फादर सजी अब्राहम ने कहा, सभी बिशप मठवासी और ब्रह्मचर्य जीवन जीते हैं। उनका कभी कोई निजी परिवार नहीं होता। फादर सजी ने कहा, हिज ग्रेस किडनी रोग से ग्रसित थे। किडनी प्रत्यारोपित होने के बाद उनका चलना-फिरना बंद हो गया था। गाड़ी में चढ़ने में भी दो सहायक मदद करते थे। बिशप हाउस में वे 24 घंटे सभी की निगरानी में रहते थे। दिवंगत हिज ग्रेस की मृत्यु के 13 साल बाद उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। हिज ग्रेस ने पूरा जीवन आध्यात्म और सामाजिक विकास में बिताया था।