बच्चों की रुचि के ट्रेड पता कर, दो ट्रेड का चयन कर प्रस्तुत करें
सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ट्रेड चयन क ो लेकर बैठक सम्पन्न
Ghaziabad news जनपद के राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा हेतु स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ट्रेड चयन के संबंध में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठित समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विभाग के जरिए दिए गए 18 ट्रेड में से 12 ट्रेडों में से जनपद के 13 राजकीय विद्यालयों एवं 50 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय के लिए दो-दो ट्रेडों का चयन समिति ने किया।
सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय से बच्चों की रुचि के ट्रेड पता करके दो ट्रेड का चयन कर समिति की संस्तुति के साथ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को यथा शीघ्र प्रेषित करे।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र , जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आई टी आई कॉलेज, जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ,उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विकास कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज खुर्रामपुर, पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा विभाग अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मीटिंग का संचालन जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी ने किया ।