आख़िरकार शहीद मेजर रोहित को सम्मान, हुआ ऐमनाबाद का नामकरण

जैसा कि विदित ही है कि ग्रेटर नोएडा स्थित ऐस सिटी गोल चक्कर ;ऐमनाबाद का नामकरण शहीद मेजर रोहित कुमार के नाम पर कराए जाने के लिए शहीद के परिवारीजन जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से मिले। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शासन और प्राधिकरण स्तर से पैरवी कर, बोर्ड में प्रस्ताव पारित करवा। तब जाकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर इस चौक का नाम शहीद मेजर रोहित कुमार के रूप में जाना जाएगा।

 


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा। देश के लिए शहीद होने वाले लोगों को हमारी आने वाली पीढियां याद रखें। इसीलिए हमें शहीद मेजर रोहित कुमार के साथ साथ उन शहीदों को भी याद रखना होगा। जिन्होंने इस मुल्क को आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहूति दी थी।
इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के सांसद श्री डॉ0 महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागरए बसपा से विधानसभा प्रत्याशी श्री मनवीर भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सलिल यादव आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें