filmy: प्रतीक गांधी की ‘फुले’ की रिलीज टली, नाराज हुए अभिनेता – बोले, “ऐतिहासिक मौका चूक गया”

filmy:

filmy: मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित है। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 25 अप्रैल तय की गई है।

filmy:

 ट्रेलर पर मचा विवाद, रिलीज डेट टली
फिल्म के ट्रेलर में एक सीन को लेकर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपत्ति जताई गई, जिसके चलते मेकर्स ने रिलीज दो हफ्तों के लिए टाल दी। इस फैसले से प्रतीक गांधी खासे आहत नजर आए।

 “जयंती पर रिलीज होती तो पल ऐतिहासिक बन जाता” – प्रतीक गांधी
प्रतीक गांधी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा –“मैं शूटिंग लोकेशन पर था, जब मुझे पता चला कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। यह सुनकर दुख हुआ, क्योंकि 11 अप्रैल को महात्मा फुले की 179वीं जयंती थी। फिल्म उसी दिन रिलीज होती तो वह एक ऐतिहासिक पल बन जाता।”

 “हमारा मकसद किसी की भावना आहत करना नहीं”
गांधी ने साफ किया कि फिल्म का उद्देश्य केवल फुले दंपति के महान योगदान को दिखाना है, न कि किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। उन्होंने अपील की –“जो लोग ट्रेलर देखकर नाराज हैं, मैं उनसे कहूंगा कि पूरी फिल्म देखें और फिर राय बनाएं। ट्रेलर में संदर्भ नहीं होता, सिर्फ झलक होती है।”

 फिल्म की खासियत

निर्देशक: अनंत महादेवन

विषय: महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक योगदान

नई रिलीज डेट: 25 अप्रैल 2025

filmy:

यहां से शेयर करें