FIH Hockey Olympic Qualifiers: रांची। एफआइएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के तहत शनिवार को चौथा और आखिरी मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला गया। मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में अमेरिका ने 1-0 के साथ जीत हासिल की और मिशन ओलंपिक की ओर एक और कदम बढ़ाया। साथ ही, टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कलिंगा स्टेडियम, ओडिशा में वर्ष 2019 में खेले गये ओलंपिक क्वालिफायर मैच में भारत से मिली पराजय का बदला भी ले लिया। इस दौरान अमेरिका की टीम को परास्त कर इंडियन टीम ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया था।
FIH Hockey Olympic Qualifiers:
जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में खेले गए मैच में एबिगल तमेर ने अमेरिकन टीम के लिए एक गोल किया।भारतीय टीम कई अहम मौकों पर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल सकी। पूरे मैच में भारतीय टीम बेरंग नजर आयी जबकि अमेरिकी टीम ने लगातार उस पर दबाव बनाए रखा।
मैच शुरू होने से पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण, गृह सचिव अविनाश कुमार, हॉकी इंडिया के भोलानाथ सिंह समेत अन्य ने ग्राउंड में भारत और अमेरिकन टीम के खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले शनिवार को खेले गए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से पराजित कर दिया। इसके पूर्व दूसरे मैच में जापान ने चेक गणराज्य की टीम को 2-0 से परास्त किया। इस मैच से भी पहले ओलंपिक क्वालिफायर के लिए शुरू हुए पहले मैच में जर्मनी और चिली के बीच मुकाबला हुआ था,जिसमें जर्मनी ने 3-0 से जीत कर अभियान की शुरुआत की।
New Delhi : यूथ को लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग का छठा संस्करण लॉन्च
मैच के दौरान जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी में दर्शकों के लिए इंट्री फ्री रखी गयी थी।सुरक्षा के लिहाज से भी जगह जगह पर पुलिस बल के जवान और अधिकारी भी उपस्थित थे।
रविवार को भी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए दिनभर में चार मैच खेले जाएंगे.।इनमें चिली- चेक गणराज्य, जापान- जर्मनी, अमेरिका- इटली के मैच शामिल हैं। आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
Export ban: गेहूं, चावल व चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव नहीं : पीयूष गोयल
FIH Hockey Olympic Qualifiers: