FIFA World Cup 2022: मेसी बने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
1 min read

FIFA World Cup 2022: मेसी बने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

फीफा वल्र्ड कप मैच में मैदान पर उतरते ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कराया है। वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।
मेसी का यह पांचवां वर्ल्ड कप है। उन्होंने 2006 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक 26 मैच खेल चुके हैं। फ्रांस के खिलाफ फाइनल मेसी का 26वां और आखिरी वर्ल्ड कप मैच है। इस मामले में मेसी ने जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मथेयुस को पीछे छोड़ दिया। मथेयुस ने विश्व कप में 25 मैच खेले थे। वह भी पांच वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके हैं।क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी पांच वल्र्ड खेल चुके हैं। फिलहाल, उनके नाम सिर्फ 22 ही मैच हैं। उधर, फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस ने भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह लोरिस का चैथा वर्ल्ड कप है। वहीं, फाइनल में उतरते ही उनके नाम विश्व कप में 20 मैच हो गए। वह फ्रांस की ओर विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।
मेसी ने फाइनल में 23वें मिनट में गोल दागा। एंजेल डी मारिया पर फ्रांस के खिलाड़ियों ने अपने बॉक्स के अंदर फाउल कर दिया। इस पर रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनल्टी ऑफर किया। मेसी ने पेनल्टी पर गोल दाग अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह मेसी का इस विश्व कप में छठा गोल रहा।  ओवरऑल वल्र्ड कप में यह उनका 12वां गोल रहा।

यहां से शेयर करें