गौतम बुध सर्किट के पास बनी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग विकराल रूप लेती चली गई। यहां किसी के जान हानि की कोई सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि देर रात फूड कोर्ट में आग लगी उस वक्त यहां कोई छात्र मौजूद नहीं था। पता लगाया जा रहा है कि आग क्यों और कैसी लगी।
यह भी पढ़े : नोएडा में एक साथ हज़ारों लोगों ने सुनी PM के मन की बात
जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग बिल्डिंग के बाहर फूड कोर्ट में लगी थी। जैसे ही फायर सर्विस को सूचना मिली तो तुरंत गाड़ी मौके पर पहुंच गई। तीन गाड़ियों की मदद से आग को तुरंत काबू कर लिया गया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई यूनिवर्सिटी प्रबंधन पता लगा रहा है कि फूड कोर्ट में आग आखिरकार कैसे लगी।