सोते हुए बेटे की पिता ने की गोली मारकर की हत्या,सीसीटीवी में कैद

Greater Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज यानी रविवार को तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। इस वारदात में पिता और भाई ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था जिसके चलते इस युवक की हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि इस युवक के पिता और भाई है। तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े : नेताओं के आर्शिवाद से अनिल दुजाना बना था कुख्यात बदमाशा, एसटीएफ की रडार पर ये नेता

मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुराई में आज सुबह आंगन में सो रहे बेटे की पिता व उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह बेटा हत्या के आरोप में कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया है। इस युवक के मामा ने थाना बादलपुर में तहरीर दी थी आज सुबह करीब 5 बजे सोते वक्त मेरे भांजे को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच की तो पता चला कि इस वारदात को अंजाम पिता व भाई ने दिया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया है। गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि प्रथम दृष्टया विवाद प्रॉपर्टी का ही सामने आ रहा है। देखना होगा कि आखिर पिता भाई ने मिलकर इस युवक की हत्या क्यों की है? इनकी गिरफ्तारी के बाद ही कोई सच्चाई सामने आ सकेगी।

यहां से शेयर करें