एनपीसीएल व प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए किसानों की तैयारी
1 min read

एनपीसीएल व प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए किसानों की तैयारी

दनकौर। रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत लायकराम भाटी की अध्यक्षता में हुई। पंचायत ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि समय सीमा 12 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी न किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत एनपीसीएल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।
यूनियन के मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि रविवार को दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में लायकराम भाटी की अध्यक्षता में पंचायत हुई जिसमें अस्तौली गांव में डंपिंग ग्राउंड किसानों को बिजली- पानी एवं किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेल से बिजली की मोटरों की चोरी आदि समस्याओं को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा किया आंदोलन के दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अधिकारियों एवं जिला प्रशासन द्वारा 12 अगस्त तक उनकी मांग पूरी कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया था। बीते दिन हुई पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर घोषणा की है कि यदि निश्चित समयावधि 12 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो भारतीय किसान यूनियन एनपीसीएल व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। पंचायत को संबोधित करते हुए गौतमबुध नगर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनोज मावी ने कहा कि किसानों के संगठित हुए बिना समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। यदि किसान और किसान यूनियन संगठित रहेंगे तो ही कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान संभव है। पंकज शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सन 1986 में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जिला मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग के खिलाफ सफल हुआ। बड़े आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत बनी थी, परिणाम स्वरूप आज बीकेयू टिकैत देश में सबसे बड़ा किसान संगठन है, जो किसानों की हर समस्याओं के लिए समय-समय पर धरना व प्रदर्शन अथवा संघर्षरत रहता है। अब दनकौर क्षेत्र में घटित घटनाओं को लेकर संगठन ने बड़े संघर्ष किया हैं। इसी संगठन की बदौलत यमुना क्षेत्र के किसानों को यमुना विकास प्राधिकरण 64 प्रतिशत मुआवजा देने के लिए बाध्य हुआ था और जिनको अभी तक यह मुआवजा नहीं मिला है उन्हें संगठन दिलाके रहेगा।
पंचायत में कई किसानों ने उनके खेतों में लगे ट्यूबवेल से बिजली मोटरों की चोरी आदि की घटनाओं पर पुलिस द्वारा बरती जाने वाली निष्क्रियता पर रोष जताया। जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में यूनियन क्षेत्र की पुलिस चैकी इंचार्ज और संबंधित थाना प्रभारी से मोटर चोरियों के बारे में वे जवाब मांगेंगे यदि पुलिस से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यूनियन पुलिस के खिलाफ भी बिगुल बजाने से पीछे नही हटेंगे। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन का मुख्य उद्देश्य किसानों का उत्पीड़न रोकना। पुलिस विभाग, यमुना विकास प्राधिकरण अथवा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आदि विभागों में प्राप्त भ्रष्टाचार को रोकना है यदि विभाग अधिकारी बाज नहीं आते तो यूनियन इनके खिलाफ जमकर आंदोलन करेगी।
वही, भारतीय किसान यूनियन नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि अस्तौली गांव के अधिकांश लगे हैं। होनहार बच्चे आज भी देश सेवा में लगे हैं। उन्होंने पंचायत में उपस्थितजनों को आश्वासन देते हुए कहां की अस्तौली गांव की समस्याओं समेत सभी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन उनका हक दिला कर रहेगी। इसके लिए चाहे जितना क्यों ना संघर्ष करना पड़े। इसी मौके पर किसान यूनियन के गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष मनोज मावी व नोएडा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने प्रमोद भाटी नियुक्ति पत्र सौंप कर जिला गौतमबुध नगर का जिला उपाध्यक्ष घोषित कर मनोनीत किया। इस मौके पर पंचायत में लायकराम भाटी, नरेंद्र बाबू, विपिन तंवर, पंकज शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नितिन भाटी, राजेश भाटी, विनोद प्रधान, राजू तेवतिया, मन्नू भाटी, श्री भाटी, अरुण भाटी, सुखबीर, धनपाल, महेंद्र, किरणपाल, राजवीर, गजे सिंह,महकार आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : Dadri News: पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए प्रोपर्टी विवाद में खुद को मारी गोली, अब पहुंच गया जेल

यहां से शेयर करें