Noida News:आज यानी बुधवार को एक बार फिर से किसानों ने नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल दिया। किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। धक्का मुक्की हुई लेकिन किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। सवाल उठता है कि आखिर प्राधिकरण के अफसर किसानों की मांग पूरी करने में क्यों विफल है। दरअसल अफसर कहते हैं कि कुछ किसानों की मांगें ऐसी है कि उनको पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं।
आज के धरने की अध्यक्षता अनुप निर्वाण ने की और मंच संचालन सुनील भाटी ओर आशीष चौहान ने किया, आज दोपहर लगभग 1 बजे हरौला बारात घर से पैदल मार्च करते हुए 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष के सामने चौराहे पर बैठ गए जहां पर पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच की नोक झोंक भी हुई, लगभग 3 बजे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर , अरविन्द कुमार ओर एसीपी प्रवीण कुमार किसानों के बीच प्राधिकरण के अधिकारियों से प्राधिकरण के अंदर वार्ता करने का प्रस्ताव लेकर किसानों के बीच पहुंचे जिसे किसानों ने खारिज कर दिया किसानों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर ही आए और किसानों के कौन-कौन से कम किए हैं या कर रहे हैं किसानों के बीच पंचायत में ही सबके सामने बताया जाए इसके बाद अधिकारी वापस नोएडा प्राधिकरण लौट गए ।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, से किसानों से सभी बिंदुओं पर जवाब मांगा
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने सवाल जवाब किये और सवाल जवाब का यह क्रम लगभग 40 मिनट तक चला किसानों को अधिकारियों ने कोई भी ठोस जवाब नहीं दे दिया जिससे नाराज होकर किसानों ने निर्णय लिया के अब वार्ता केवल नोएडा प्राधिकरण के चैयरमेन दीपक कुमार से की जाएगी अन्य किसी भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से कोई वार्ता नहीं की जाएगी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम किसानों के बीच नहीं पहुंचे जिससे किसानों में भारी रोष है|
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने अधिकारियों से कहा कि जब तक किसानों के सभी मुद्दे हल नहीं हो जाएंगे तब तक नोएडा प्राधिकरण के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, एल आई यू और पुलिस प्रशासन के उच्च नोएडा प्राधिकरण के चैयरमेन दीपक कुमार से किसानों की मीटिंग करायी जाए नोएडा प्राधिकरण जमीनी हकीकत पर कार्य करना शुरू करें इस बार केवल आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं होगा
इस अवसर पर
सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान प्रमोद त्यागी डीपी चौहान गौतम लोहिया विक्रम यादव सुरेश त्यागी रोहतास चौहान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान मंविनदर भाटी, सुनील भाटी,वीर सिंह टाइगर कृष्ण भडाना, श्याम सिंह चौहान गजेंद्र बैसोया योगेश भाटी विमल त्यागी आशीष चौहान राहुल पवार सोनू लोहिया उदय चौहान फिरे चौहान उमंग शर्मा अमित बैसोया रिंकू यादव सरजीत खारी मुनेश प्रधान, भंवर सिंह चौहान कंवरपाल चौहान अभिषेक चौहान सहित हजारों किसान व महिला धरना प्रदर्शन में शामिल हुए|

