किसान की एक आंख खेत तो दूसरी संसद पर होनी चाहिए: गुरनाम चढूनी
baghpat news : छपरौली क्षेत्र के चादनहेड़ी में आयोजित हुई किसान महापंचायत में पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि, किसान की एक आंख खेत पर तो दूसरी आंख संसद की गद्दी पर होनी चाहिए। क्योंकि इस संसद की गद्दी से ही कानून बनाकर निकालता है।
उन्होंने कहा कि शुगर मिल के मालिक सरकार को किसान नेताओं को और राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ प्रशासन को पैसे देते हैं। इसी कारण प्रशासन और सरकार किसानों का गन्ना पेमेंट नहीं करती। उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र अब खतरे में है। कुछ लुटेरे पूरे देश को लूट रहे हैं, पूरा किसान वर्ग लूट रहा है। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर चढूनी बोले कि में चौधरी चरण सिंह की विचारधारा का हूँ और किसान की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। इस दौरान किसान नेता जगबीर सिंह, राष्ट्रीय लोक दल नेता कुलदीप उज्जवल, मनमोहन, सहेंद्र, कृष्णपाल, सुखबीर सिंह, रामवीर, हरेंद्र, नीरज चौधरी, जय किशन आदि लोग मौजूद थे।
baghpat news :