बागपत के चार उत्कृष्ट शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
1 min read

बागपत के चार उत्कृष्ट शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

badaut news : उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षकों की दो दिवसीय निपुण कार्यशाला में बागपत जनपद के शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री ने उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे जनपद के शिक्षको में खुशी की लहर है।
शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश भर के बेसिक शिक्षकों की दो दिवसीय निपुण कार्यशाला (प्रादेशिक शैक्षिक समागम ) कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर अलीगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से 250 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद बागपत से इस कार्यशाला में चार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्राथमिक विद्यालय धनौरा सिल्वर नगर से शिक्षक जितेन्द्र कुमार, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाना से ज्योति सागर, प्राथमिक विद्यालय कहरका से प्रधानाध्यापक आलोक कुमार गौड़ और प्राथमिक विद्यालय सिंघावली अहीर से नीतू यादव ने अपने शैक्षिक अनुभव, नवाचारों तथा विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रदेश भर के प्रतिभागियों के सम्मुख साझा किया।
शिक्षकों ने बताया कि अब वह कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को जनपद के समस्त शिक्षक साथियों के साथ साझा करेंगे जिससे कई विद्यालयों को इन शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके।

badaut news :

यहां से शेयर करें