Faridabad: फरीदाबाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मंदिरों में चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद होने का दावा किया है। दरअसल, चैकी आईएमटी में सतीश कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि उसकी गांव चंदावली में मोबाइल की दुकान है। 22 नवंबर को सुबह करीब 6.20 बजे अपने दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। चेक करने पर 8 मोबाइल फोन तथा 9000 रुपये नगद चोरी गए। इस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने अपने मुखबिरों से प्राप्त सूचना पर आरोपी ऋषि (19) निवासी गांव चन्दावली बल्लबगढ को चंदावली चैक से गिरफ्तार किया। आरोपी से 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसके उसने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर 21/22 नवम्बर की रात को चंदावली गांव में मोबाईल की दुकान में चोरी की थी। इसके अतिरिक्त उसने अपने साथी कार्तीक के साथ मिलकर आदर्श नगर क्षेत्र में 2 मंदिरों में चोरी तथा सरिया चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। इसके बाद उसके साथी कार्तिक वासी चंदावली को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी ऋषि के साथ मिलकर मिलकर आदर्श नगर क्षेत्र में 2 मंदिरों में चोरी की थी तथा एक सरिया चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।