वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुबोध मीणा को दी विदाई

Modinagar news : दी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मोदीनगर शाखा में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत सुबोध कुमार मीणा के बुधवार को सेवानिवृत होने पर गोविंदपुरी स्थित कंपनी के कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर एनक्लेव निवासी मीणा शाखा में 5 वर्ष से भी अधिक समय तक कार्यरत थे। कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शाखा के कर्मचारियों ने कहा कि सुबोध कुमार मीणा के कार्यकाल के दौरान शाखा ने बहुत ही अच्छा कार्य किया। मीणा के कार्यकाल में इस शाखा ने बहुत ही अच्छा प्रीमियम अर्जित किया। सेवानिवृत होने पर सभी ने उनके अच्छे भविष्य और लंबी आयु की कामना की।
मीणा ने कहा कि इस शाखा में कार्यकाल के दौरान उन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग
इस अवसर पर अशोक कुमार गुप्ता, शशि भूषण शर्मा, नरेंद्र कुमार जिंदल, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, प्रवीण कुमार अरोड़ा, मनोज कुमार नेहरा तथा नरेश कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें