muradnagar news महिलाओं की चेंजिंग रूम में कैमरा लगा वीडियो बनाने के फरार आरोपी शनि मंदिर पुजारी मुकेश गोस्वामी के परिजनों ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित दुकानदार ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
बता दें कि गंगनहर पर गांव जलालाबाद निवासी सोनू गिरी प्रसाद का खोखा लगा है। पीड़ित सोनू ने शिकायत में लिखा हैं कि पुजारी मुकेश गोस्वामी उसे खोखा लगाने का हफ्ता मांगता था। मैंने उसे हफ्ता देने से मना कर दिया। इससे वह रंजिश रखने लगा। पुजारी मुकेश गोस्वामी ने मुझे झूठे मामले में फंसाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुजारी मुकेश गोस्वामी गंगनहर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगा कर वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वह करीब दस दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पीड़ित ने बताया कि पुजारी के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।