एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
1 min read

एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

modinagar news  एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को एक तीन दिवसीय यू.एच.वी-1 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार शर्मा, सह-सूत्रधार डॉ. सुनीता गोयल, प्रेक्षक डॉ. नियति गर्ग, ए आई सी टी ई एन सी सीआई पी, संस्थान के निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन, डीन डॉ. आर.पी. महापात्रा, डीन विज्ञान एवं मानविकी डॉ. नवीनअहलावत, डीन आई क्यू ए सी डॉ. धोम्या भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एफडीपी का शुभारंभ किया।
निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन और डीन डॉ. आर.पी. महापात्रा ने सभी का अभिनंदन करते हुए शिविर के उद्देशय की जानकारी दी।
डॉ. सुनीता गोयल ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य मानव चेतना में हर किसी की खुशी है। कार्यशाला में एस आर एम इंस्टीट्यूटआॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही बहुत से अन्य संस्थानों के शिक्षकों ने भी भाग लिया । कार्यशाला के नियमों से डॉ. नियति गर्ग ने सभी को अवगत कराया और संस्था की डीन आई क्यू ए सी डॉ. धोम्या भट्ट ने सभी काआभार व्यक्त किया।
एफडीपी में डॉ पल्लवी जैन और डॉ महेश गुप्ता, दधीश कुमार ने स्थानीय कार्यक्रम समन्वयक के रूप में कार्यशाला को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

यहां से शेयर करें