पीएमश्री विद्यालय जसराना में पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे 

Jasrana news  : ब्लॉक संसाधन केंद्र जसराना परिसर में स्थित पीएमश्री विद्यालय जसराना में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या लोधी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रामरूप द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । खण्ड शिक्षाधिकारी रामरूप द्वारा पीएमश्री योजनान्तर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व बच्चों व जनसमुदाय को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा गया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। हमें साझा प्रयासों से बच्चों के शैक्षिक स्तर को मजबूत बनाना हैं।
            एसआरजी सुभाष बाबू द्वारा पीएमश्री विद्यालयों की अवधारणा को स्पष्ट किया। संचालन मुकेश राजपूत जिला महामंत्री यूटा द्वारा किया गया । मंचासीन अतिथियों ने कबड्डी प्रतियोगिता व अन्य में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर एआरपी अजय पाल सिंह, सुमन राजपूत, रामअवतार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, संकुल शिक्षक  निर्देश सिंह, प्रिंस कुमार, नीरज सिंह, उमेश बाबू, देशराज, अंकित जैन, मंजू, ममता, मणिकांत पाल, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें