Noida-Greater Noida Expressway : वोल्वो बस टकरायी 3 की मौत 10 घायल

आज सुबह करीब 05 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाली सड़क पर सेक्टर 157 नोएडा के सामने दो वोल्वो बसों में टक्कर हो गई ।इनमें से एक बस MP 04 PA 3243 मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी और दूसरी बस UP17 AT 6460 प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी। इस घटना में अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगो की मृत्यु हो गयी है, घायलों में 03 को यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यातायात सुचारु रुप से संचालित है। DCP ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह पाँच बजे जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस की गाड़ियां मौक़े पर पहुँच गई पुलिस ने बरसों से निकालकर लोगों को अस्पताल पहुँचाया कुल लोग थे। जो इस हादसे में चोटिल हुए थे ।तीन लोगों को इतनी चोटें लगी थी की उन्हें उपचार के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस बस में सवार लोगों का नाम पता लगाकर ने की कोशिश कर रही है।

यहां से शेयर करें