Exit Poll 2024: इस बार भी बीजेपी रचेगी इतिहास, जानें हर लोकसभा सीट का एग्जिट पोल

Exit Poll 2024:
  • पिछले पांच लोकसभा चुनावों के बाद हुए एग्जिट पोल्स कितने सटीक रहे हैं

Exit Poll 2024: नई दिल्ली: देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. हर किसी को इंतजार है 4 जून का, जब चुनाव आयोग मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान करेगा। सबके मन में ऊहापोह चल रही है कि आखिर किसकी सरकार बनेगी? इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एग्जिट पोल अब आपके सामने है। सीटों के लिहाज से बात करें तो तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं.

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024:

बिहार में इंडी गठबंधन को पिछली बार से ज्यादा सीटें

बिहार में इंडी गठबंधन को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। आज तक के एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2024) में इंडी गठबंधन को 7 से 10 सीटें और एनडीए को 27 से 30 सीटें मिल रही हैं। भाजपा को 13-15 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं जेडीयू को 9-11 सीटें, राजद को 6-7 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है।

295+ का दावा कैसे कर रहा INDIA?

INDIA गठबंधन ने 295 सीटों का दावा करते हुए यह भी बताया कि कैसे वे इतनी सीटें जीतने जा रहे हैं. INDIA ब्लॉक के मुताबिक गठबंधन को इस राज्य में इतनी सीटें मिलने जा रही हैं

उत्तर प्रदेश-40
राजस्थान-7
महाराष्ट्र-24
बिहार-22
तमिलनाडु-40
केरल-20
बंगाल में टीएमसी समेत-24
पंजाब-13
चंडीगढ़-1
दिल्ली-4
छत्तीसगढ़-5
झारखंड-10
मध्य प्रदेश-7
हरियाणा-7
कर्नाटक 15-16

जानें हर लोकसभा सीट का एग्जिट पोल

Exit Poll 2024:

यहां से शेयर करें