नेशनल हाईवे का जाल बिछाकर जेवर के विकास की कवायद
Delhi: जेवर में वैसे तो तेजी से विकास हो रहा है लेकिन अब यहां सड़को का जाल बिछाने के लिए विधायक धीरेन्द्र सिंह प्रयासरत है। अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना होने की खबर से ही, यहाँ अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियां, अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही है। आने वाले समय में जेवर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी तो बनेगा ही, साथ ही देश की जीडीपी में भी, इसका बहुत बड़ा स्थान होगा, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े : वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे:शहरी क्षेत्र में स्मोकिंग की बढ़ती आदत दे रही लंग कैंसर
’यहाँ पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हो तथा संस्कृति कला और पौराणिक महत्व के लिए भी, इस क्षेत्र को जाना जाए, चूँकि इसकी भौगोलिक स्थिति इन्द्रप्रस्थ, हस्तिनापुर और श्री कृष्ण की नगरी मथुरा एवं कुरुक्षेत्र के मध्य में होने के कारण, अगर यहाँ पर्यटन का भी विकास हो और उसके लिए कॉरिडोर के माध्यम से, उपरोक्त सभी स्थानों को जोड़ा जाए, तो निश्चित तौर से यह स्थान पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से भी महत्वपूर्ण होगा।’ इसी को लेकर आज भारत सरकार के मंत्री नितिन जयराम गडकरी जी से उनके आवास पर मुलाकात की और इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। आज के इस प्रतिनिधि मण्डल में सुधीर त्यागी, जो किसान कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, भी साथ मौजूद रहे।