सब कुछ हो गया तय, अब पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेंगे मोदी, जानिए क्या है कार्यक्रम
1 min read

सब कुछ हो गया तय, अब पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेंगे मोदी, जानिए क्या है कार्यक्रम

नरेंद्र मोदी रविवार यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे है। इससे पहले भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की बैठकों का दौर जारी है। आज दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए तमाम नेता दिल्ली पहुंचे थे। एनडीए की बैठक से पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों के साथ अहम बैठक की। इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने सांसदों के साथ दिल्ली में एक बैठक की। जिसमें उन्हें दल का नेता चुन लिया गया।

दो बार हो चुकी है एनडीए की बैठक

मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में पीएम मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय समिति के नेता चुन लिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 9 तारीख को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के लिए तमाम नेताओं और हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के पीएम और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भी निमंत्रण भेज दिया गया है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गईं।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: गरीब अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए दिया जा रहा अनुदान

 

एनडीए के पास 293 सांसदों का बहुमत

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी समेत किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ। भाजपा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई। जबकि उसके घटक दलों के 53 उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। ऐसे में एनडीए के पास बहुमत के आंकड़े से ज्यादा 293 सीटें हो गई हैं। जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास सिर्फ 235 सांसदों की ही ताकत है।

पीएम मोदी 9 जून को शाम 7ः15 बजे लेंगे शपथ

नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम सवा सात बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण को देखते हुए पुलिस ने पूरी दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। दिल्ली में किसी तरह का ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, पैराजंपर और रिमोट ऑपरेटेड किसी भी प्रकार के उपकरण पर पाबंदी लगाई गई है। यह पाबंदी 9 और 10 जून तक रहने वाली है। इसके अलावा राजधनी में धारा 144 भी लागू होगी।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: 9 लाख की लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित  

 

सरकार स्थिर और विकासोन्मुख बनेगी

राष्ट्रपति भवन के बाहर पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा एनडीए एक मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुख सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो टर्म में जिस तरह से देश आगे बढ़ा, तीसरे कार्यकाल में उसी गति से देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में काम करने का जो अनुभव मिला है, उससे नए टर्म में काम करने में परेशानी नहीं होगी।

यहां से शेयर करें