प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य को संवेदनशीलता से करें: डीसीपी सिटी 

Ghaziabad news  डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने कहा कि शहर में अपराध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई तेज करें और गश्त व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसीपी ने महिलाओं से जुड़े अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई, विवेचना में पारदर्शिता और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित मुकदमों, आईजीआरएस पोर्टल और अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिकायतों पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त नगर ने कहा कि जनसामान्य का पुलिस पर विश्वास बनाए रखना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य को संवेदनशीलता और ईमानदारी से निभाए।
डीसीपी ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस जीरो टॉलरेंस  की नीति पर काम कर रही है। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई, शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें