EPFO यूजर्स को मिली सौगात, 1 लाख रुपये हुई एडवांस क्लेम लिमिट
1 min read

EPFO यूजर्स को मिली सौगात, 1 लाख रुपये हुई एडवांस क्लेम लिमिट

EPF Claim Settlement: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने यूजर्स को सौगात दिया। बता दें कि ईपीएफओ स्कीम (EPFO Scheme) वर्ष 1952 में शुरू हुई थी। यह स्कीम पहले सरकारी कर्मचारी के लिए थी पर बाद में इसे प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी शुरू कर दिया। इस स्कीम में कर्मचारी और कंपनी द्वारा हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पीएफ फंड (PF Fund) में जमा किया जाता है। इस फंड में सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Scheme) है। रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को मोटा फंड और मासिक पेंशन (Monthly Pension) का लाभ मिलता है।

EPF Claim Settlement:

EPFO की करोड़ों सब्सक्राइबर्स को सौगात
अपने करोड़ों सदस्यों के आज ऑफ लिविंग (Ease Of Living) की बेहतरी के लिए ईपीएफओ (EPFO) ने शिक्षा (Education), शादी ( Marraige) और घर ( Housing) खरीदने के लिए एडवांस क्लेम (Advance Claim) के सेटलमेंट करने के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट (Auto-Mode Settlement) की सुविधा शुरू की है. ईपीएफओ ने ऑटो क्लोम सोल्यूशन लॉन्च किया है जिसमें बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल किया जाएगा. बीमारी के इलाज के लिए एडवांस लेने के क्लेम केटलमेंट के लिए ऑटो मोड सुविधा को अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था.

45.95 करोड़ के क्लेम के लिए 13011 आवेदन मिले
मौजूदा वर्ष में ये माना जा रहा कि 2.25 करोड़ लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. ईपीएफओ ने 6 मई 2024 को पूरे देश में इस सेवा की शुरुआत की थी और अबतक ईपीएफओ ने 13,011 मामलों में 45.95 करोड़ रुपये के भुगतान तेजी के साथ करने की मंजूरी दे चुकी है.

इन स्थिति में जल्दी सेटल होगा क्लेम
वित्त वर्ष 2023-24 में ईपीएफओ ने 4.45 करोड़ क्लेम का सेटलमेंट किया है जिसमें 2.84 करोड़ यानि 60 फीसदी क्लेम एडवांस क्लेम थे. वित्त वर्ष के दौरान जितने एडवांस क्लेम सेटल किए गए उसमें 89.52 लाख ऐसे क्लेम थे जिसे ऑटो-मोड के तहत सेटल किया गया. इज ऑफ लिविंग के तहत सुविधा प्रदान करने के लिए ऑटो क्लेम की सुविधा को ईपीएफ स्कीम 1952 के अंडर पारा 68K ( शिक्षा और शादी के लिए) और 68B (हाउसिंग) के लिए भी एक्सटेंड कर दिया गया है. ऑटो क्लेम मोड के तहत रकम को बढ़ाकर 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है जिससे लाखों ईपीएफओ मेंबर्स को लाभ होगा.

बगैर मानवीय हस्तक्षेप के सेटलमेंट
ऑटो सेटलमेंट का ये प्रोसेस आईटी सिस्टम के जरिए जरिए होगा और इसमें मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी. केवाईसी, योग्यता और बैंक वैलिडेशन के जरिए किया जाने वाले क्लेम आईटी टूल्स के जरिए ऑटोमैटिक तरीके से प्रोसेस होगा. इस सुविधा के चलते एडवांस के लिए क्लेम सेटलमेंट में लगने वाला समय 10 दिनों से घटकर 3 से 4 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. अगर कोई एडवांस के लिए क्लेम सेटलमेंट आईटी सिस्टम से नहीं होता है तो उसे वापस या खारिज नहीं किया जाएगा. बल्कि इसे क्लेम को दूसरे लेवल पर स्क्रूटनी और अप्रूवल के माध्यम से सेटल किया जाएगा. ऑटो-मोड सेटलमेंट सुविधा के विस्तार से हाउसिंग, शादी या शिक्षा के लिए ऑटो क्लेम की सुविधा के चलते छोटी अवधि के भीतर मेंबर्स को फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा.

EPF Claim Settlement:

यहां से शेयर करें