Entrepreneur Conference: उद्यमी महासम्मेलन में बताएंगे सीएम योगी को अपनी पीड़ा, लगेगी इन अफसरों की क्लास
1 min read

Entrepreneur Conference: उद्यमी महासम्मेलन में बताएंगे सीएम योगी को अपनी पीड़ा, लगेगी इन अफसरों की क्लास

नोएडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नोएडा के उद्यमियों के साथ साथ पूरे प्रदेश के उद्यमी अपनी पीड़ा रखेगे। नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि औद्योगिक भूखंडों के भू-उपयोग के डोर टू डोर सर्वे और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए कमजोर नेटवर्क जैसे मुद्दों को बुधवार को आगरा में आयोजित उद्यमी महासम्मेलन (Entrepreneur Conference) में उठाएगी।
उन्होंने बताया कि उद्यमियों का उत्पीड़न करने का काम अधिकारी कर रहे हैं। अगर कोई उद्यमी अपने आवंटन की शर्त के मुताबिक उद्योग के अलावा अपने काम से जुड़ा शोरूम या दूसरा कोई छोटा काम उसी परिसर में शुरू कर देता है तो उसका डोर टू डोर सर्वे के नाम पर नोएडा प्राधिकरण उत्पीड़न शुरू कर देता है।

यह भी पढ़े : Noida News: डीपीएस स्कूल के सामने सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

जिलाध्यक्ष एलबी सिंह ने कहा एक अक्तूबर से ग्रैप लागू हुआ तो जनरेटर के उपयोग पर पाबंदी लगा दी। अगर पाबंदी लगानी है तो 24 घंटे बिजली भी दें। हमने एनजीटी से भी मांग की है कि दो घंटे तक जनरेटर चलाने की अनुमति दी जाए। उद्योगों के लिए जरूरी कच्चे माल की आपूर्ति या उत्पादन के लिए जरूरी नेटवर्क या निर्माण इकाई यहां होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के सामने भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नोएडा से करीब 250 उद्यमी आगरा के कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर आयोजन में शामिल होंगे। ग्रेटर नोएडा, यीडा, यूपीसीडा के क्षेत्र से भी उद्यमी सम्मेलन में शामिल होंगे। देखना होगा की शिकायत के बाद किन किन अफसरों की क्लास लगाई जाएगी। यूपी में लगातार निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें