बिजली व्यवस्था में सुधार व लटकतें तारों से निजात दिलाएं ऊर्जा मंत्री: रवि शर्मा
1 min read

बिजली व्यवस्था में सुधार व लटकतें तारों से निजात दिलाएं ऊर्जा मंत्री: रवि शर्मा

नोएडा । ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक, सेक्टर 22 आरडब्लूए के संरक्षक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से नोएडा वासियों को बिजली कटौती और सड़कों पर लटकते बिजली के तारों के जाल से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने बीते दिन फोनरवा की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री द्वारा नोएडा के तमाम अधिकारियों के साथ की गई बातचीत व विचार विमर्श का स्वागत किया। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ऊर्जा मंत्री ने नोएडा की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से यहां के अधिकारियों से वार्ता की हो। नोएडा ना केवल प्रदेश बल्कि देश के हाईटेक शहरों में से नंबर 1 में गिना जाता है। नो पावर कट जोन होने के बावजूद यहां पर रोजाना बिजली जाना आम बात है।

यह भी पढ़े : Lottery System: उचित दर दुकानों से का किया चयन

 

इस कटौती से ना केवल यहां के निवासी बल्कि उद्यमी भी परेशान हैं। यदि हल्की सी आंधी या बरसात हो जाए तो बिजली का जाना शत प्रतिशत तय है। ऐसे में उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मांग की कि सड़क पर लटकते बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करा दिया जाए, इससे आंधी तूफान में होने वाले नुकसान का डर और बिजली कटौती की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। इसी के साथ ही सफाई और स्वच्छता में नोएडा इंदौर को भी पछाड़ कर पूरे देश में पहले स्थान पर आ जाएगा। पंडित रवि शर्मा ने मीटर रीडिंग ज्यादा आने की भी शिकायत की है उनका कहना है कि अधिकांश बिजली के मीटर तेजी से चल रहे हैं जिस कारण जो बिजली बिल कभी 2000 रुपए तक आता था वही आज 8000 रुपए तक आने लगा है।

यहां से शेयर करें