बरातघर पर मिला अतिक्रमण, सुपरवाइजर चला चाबूक

ग्रेटर नोएडा में सीईओ रितु माहेश्वरी के चार्ज सभालते ही असर नजर आने लगा है। अब प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने तुगलपुर गांव का दौरा किया। साफ-सफाई बेहतर न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। बरातघर परिसर में अवैध कब्जा मिलने पर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही आबादी के हिसाब से गांवों में सफाई कर्मी तैनात करने के लिए जल्द ही सर्वे किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गांवों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने खुद गांवों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने की पहल की है। बुधवार को एसीईओ प्रेरणा शर्मा सुबह करीब 8.15 बजे ही तुगलपुर पहुंच गईं। गांव की गलियों में घूमीं। इस दौरान तुगलपुर में तैनात 15 सफाई कर्मियों में से 11 ही मौके पर मिले।

व्हाट्स ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस भेज दें सफाईकर्मी

एसीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव को निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मी सुबह 6.30 बजे से कार्य शुरू करें। सफाईकर्मी फील्ड से ही सुबह सात बजे तक व्हाट्स ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस भेज दें। गांव की ड्रेन का लंबे समय से अधूरा होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने बरातघर का भी निरीक्षण किया। अवैध कब्जे की वजह से बरातघर की बुकिंग नहीं हो पा रही। एसीईओ ने इसे तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कंसल्टेंट एजेंसी ई एंड वाई की टीम से गांव की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मी व अन्य संसाधन जुटाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ ने नियमित सफाई कराने को कहा है। एक सप्ताह में बाद गांव का औचक निरीक्षण साफ-सफाई व्यवस्था का फिर से जायजा लेने की बात कही है। सफाई व्यवस्था बेहतर व मिली तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यहां से शेयर करें

146 thoughts on “बरातघर पर मिला अतिक्रमण, सुपरवाइजर चला चाबूक

Comments are closed.