मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल व 11 बदमाश गिरफ्तार
Firozabad news : एसएसपी मथुरा के आदेशानुसार एसपी सिटी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देर रात एसओजी टीम फिरोजाबाद व सर्विलांस टीम फिरोजाबाद तथा थाना वृन्दावन पुलिस, स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में पानीगाँव खादर में डकैती कर हत्या की योजना बनाते समय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 04 बदमाश घायल हो गए। वहीं 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 03 देशी तमंचा 315 बोर, 01 पौनिया 315 बोर, 11 खोखा व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस .9 एमएम के अलावा 01 छुरा, 10 छोटी टार्च, 03 रस्सी के टुकडे, 02 शब्बल लोहा, 05 क्वार्टर खुले, एक कार हुण्डई आई10 बरामद किया गया। गिरफ्तार घायल 04 बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया है।
Firozabad news :
किशोरी कुन्ज आश्रम के महंत की हत्या का था प्लान – एसएसपी फिरोजाबाद
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि पानीगाँव में स्थित आश्रम किशोरी कुन्ज आश्रम के महंत कौशल किशोर तिवारी तथा उनके पुत्र केशवराज के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है । केशव राज वर्तमान समय में जिला कारागार सीवान बिहार में हत्या के मामले में निरुद्ध है तथा दिनांक 06 नवंबर को किसी अन्य मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा के न्यायालय में तलब था । बिहार पुलिस लेकर आयी थी वहाँ पर उसके द्वारा साथियों को बुलाया गया तथा आश्रम में डकैती डालने व अपने पिता कौशल किशोर तिवारी की हत्या करने की योजना बनाई गयी ।
ये गिरफ्तार किए गए हैं शातिर बदमाश के नाम
आदित्य कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय निवासी खलवां थाना नौतन, जिला सीवान बिहार, अनिश कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय, रिकेश कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासीगण खलवां थाना नौतन, जिला सीवान (बिहार) , प्रवीन कुमार यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवाली नारायणपुर पोस्ट शाहपुर थाना नौतन जिला सीवान, मोहन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला फिरोजाबाद, सोनू पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी सुशामई थाना हसायन सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस, कादीर सलमानी पुत्र ग्यासुद्दीन सलमानी निवासी तीसफुटा रोड चाँद मस्जिद के पास अशोक बिहार कालोनी थाना लोनी गाजियाबाद, राज सिकरवार पुत्र हमवीर सिंह निवासी ग्राम बसई थाना टूण्डला फिरोजाबाद (घायल), टीटू उर्फ सुरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोपालगढी थाना टूण्डला (घायल), अजय पुत्र रविन्द्र निवासी नगला जाट थाना पचोखरा फिरोजाबाद (घायल), बन्टी उर्फ विपिन कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी नगला हंसी थाना राया मथुरा (घायल) ।
Firozabad news :
गिरफ्तार करने वाली दोनों जिलों की पुलिस टीमें
आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा मय टीम, उ0नि0 अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम मथुरा मय टीम, अनूप कुमार भारती प्रभारी एसओजी टीम फिरोजाबाद मय टीम, गौरव शर्मा प्रभारी सर्विलांस टीम फिरोजाबाद मय टीम, अमित कुमार चौकी प्रभारी केशव धाम थाना वृन्दावन , दीपक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी मथुरा दरवाजा थाना वृन्दावन, रोहित कुमार चौकी प्रभारी अद्धा थाना वृन्दावन, ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी देवरहा बाबा घाट थाना वृन्दावन, हरिजेंद्र सिंह स्वाट टीम , प्रीत कुमार, रमाकांत एसओजी, देवेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल, हरवीर, संदीप कुमार ।
Firozabad news :