Elvish Yadav Case: लाल रंग की डायरी खोल सकती है एल्विश के कारनामे, पता चलेगा कहां होती थी रेव पार्टियां

Elvish Yadav Case: वैसे तो एल्विश मामले लगातार तरह तरह के तथ्य सामने आ रहे है। लेकिन इस बार ऐसी बात सामने आई है कि सत्य हुई तो एल्विश के कारनामों का पता चल जाएंगा। दरअसल एल्विश केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बदरपुर स्थित उसके घर से लाल रंग की डायरी मिली है। डायरी में सांप, सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, रेव पार्टी, पार्टी में शामिल लोगों, उनके मोबाइल नंबर और सांपों के जहर से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारियां दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम भी उजागर हो सकते हैं। जल्द ही पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस सकती है।

यह भी पढ़े : Pollution Special News:ठंड के साथ ही क्यो बढने लगता है प्रदूषण, जानें A To Z कारण

 

वहीं गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से दोबारा पूछताछ के लिए सूरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक बार फिर पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दायर की गई है। इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस की ओर से कितने दिनों की रिमांड मांगी गई है।  पुलिस ने डायरी में मिली जानकारी को पुख्ता करने के लिए अब दो टीमें बनाई हैं। डायरी में कई ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं, जिनकी इस मामले में संलिप्तता हो सकती है। पुलिस डायरी में लिखे मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है। अधिकारियों का दावा है कि केस के लिए डायरी अहम सबूत बन सकती है। लाल डायरी और उसमें मिले इनपुट के बाद ही पुलिस आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को मामले को लेकर बैठक बुलाई गई । इसमें अबतक हुई कार्रवाई की जानकारी शीर्ष अफसरों को दी गई। बैठक में डायरी से जुड़े सभी दस्तावेज को अधिकारियों के सामने रखा गया और आगे की रणनीति यहीं तय की गई। हालांकि पुलिस के अधिकारी डायरी के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़े : Subrat Rai Sahara: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का निधन

विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि डायरी में एल्विश और फाजिलपुरिया के मध्यस्थ का भी पूरा ब्यौरा दर्ज है। बताया जा रहा है कि मामले में एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब तक एल्विश का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं मिला था। लेकिन डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी आयोजित की गई इससे जुड़ी सारी जानकारी दर्ज है। इसके अलावा उसके मध्यस्थ का नाम और फोन नंबर भी लिखा है। साथ में पार्टी में कितने सांपों को ले जाया गया और वो किस श्रेणी के थे इसका भी जिक्र किया गया है।

 

यह भी पढ़े : Kedarnath Yatra: राहुल गांधी को मिला मौनी बाबा का साथ, कुटिया में बैठ पूछे ये सवाल

एल्विश से आमना-सामना करा कराएंगी पुलिस
54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड में पुलिस पांचों आरोपियों को एल्विश यादव से आमने सामने नहीं करा पाई थी। लाल डायरी बरामद होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पूछताछ के लिए आरोपियों का एल्विश के साथ पूछताछ में सामना करा सकती है। वहीं इस मामले में फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है। ऐसे में पुलिस फाजिलपुरिया को भी पूछताछ के लिए नोएडा बुलाकर आरोपियों के साथ आमना-सामना करा सकती है।

यहां से शेयर करें