विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा, मतगणना स्थल का भी किया निरीक्षण
ghaziabad news मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही कराए जा रहे हैं।
जलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय—समय पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की गुणवत्ता जांचे व निरीक्षण भी करें।
मण्डलायुक्त सेल्वा कुमार जे. ने कहा कि सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनवाने से छुट न जाएं। सभी बीएलओ’एस एवं उनके सहयोगी जनपद के प्रत्येकवासी को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। उन्हें जानकारी दी जाएं कि उक्त सेवाएं अब आॅनलाईन भी है, जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा, स्थान परिवर्तन व कटवा भी सकत हैं।
ghaziabad news
उन्होने सभी सुपरवाईजरों एवं एईआरओ’एस को निर्देशित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। वह इसके लिए उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें।
मण्डलायुक्त ने पुलिस मॉर्डन स्कूल, रिजर्व पुलिस लाईन, गाजियाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बने बूथ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने बीएलओ से वार्ता करते हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम-ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र सिंह, एसडीएम न्यायिक चन्द्रेश, पीडब्लूडी अधिकारी रामराजा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी तहसीलदार अन्य सम्बंधित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
ghaziabad news