Delhi News: भाजपा ने की कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी की सीबीआई जांच कराने की मांग
1 min read

Delhi News: भाजपा ने की कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी की सीबीआई जांच कराने की मांग

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर राज्य सरकार की शनिवार को जमकर आलोचना की और इस घटना की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। तमिलनाडु के करुणापुरम में जहरीली शराब पीने से चार और लोगों की मौत के बाद इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। पीड़ितों में 48 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं।

Delhi News:

भाजपा नेता अनिल एंटनी ने आज यहां संवाददताओं को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा ने सबसे पहले एक पार्टी के तौर पर तमिलनाडु के मद्य निषेध एवं आबकारी मंत्री एस मुथुसामी के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की मांग की है। हम भी सीबीआई जांच चाहते हैं और हम इसके लिए लड़ रहे हैं। हालांकि, यहां जिम्मेदारी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है…भाजपा ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी नीति पर गौर करने का भी अनुरोध किया। भाजपा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।”

cbi investigation

श्री एंटनी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टलिन पर जमकर बरसते हुए कहा, “हम द्रमुक सहित इंडिया समूह के सभी सहयोगियों से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है।तमिलनाडु में जहरीली शराब त्रासदी के अपराधियों और सरकारी अधिकारियों के बीच स्पष्ट तौर पर मिलीभगत दिखाई दे रही है।”

भाजपा नेता ने कहा, “हमारी पूरी राज्य इकाई तमिलनाडु में पीड़ितों को न्याय दिलाने और अपने भाइयों – बहनों के कल्याण, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही है।” गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मंगलवार रात जहरीली शराब पीने के बाद विभिन्न सरकारी चिकित्सा केन्द्रों में भर्ती कराए गए 193 लोगों में से लगभग 140 लोग अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

Delhi News:

यहां से शेयर करें