1 min read

राहुल मांगें माफी के नारों से गूंजा संसद, हंगामा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से राफेल डील पर दायर याचिका खारिज होने के बाद अब सरकार और बीजेपी मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है और दोनों सदनों में राफेल डील पर जमकर हंगामा जारी है। भाजपा नेताओं ने जमकर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। नारे में ‘राहुल मांगे माफीÓ बोला जा रहा है।

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में नोटबंदी और आरबीआई मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। वहीं पंजाब से कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा। भाजपा नेता राहुल गांधी के माफी मांगने पर अड़े रहे और नारेबाजी करते रहे। वहीं, विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर ‘वी वॉन्ट जेपीसीÓ के नारे लगाए। हालांकि उपसभापति बार-बार सांसदों से सीट पर वापस जाने की अपील कर रहे थे लेकिन उसका असर होता नहीं दिखा।

यहां से शेयर करें