Congress President Election : कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लगभग सम्पन्न हो गया है खस बात ये है कि चुनाव 22 साल बाद हो रहे है। इससे पहले अध्यक्ष केवल काग्रेस में गांधी परिवार से ही होना तय माना जा रहा था। सोमवार को मतदान हुआ। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनावी मुकाबले में आमने-सामने आ चुके हैं। 22 साल बाद हो रहे चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान किया। पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। देश भर के कांग्रेस नेताओ ने वोट डाले है।