Election Commission: पांच राज्यो में चुनाव का ऐलान आज

Election Commission:चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा है। आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होगा। मीडिया खबरो के मुताबिक, इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है।

यह भी पढ़े : 10th & 12th Exams: बोर्ड परीक्षाओं का नया पैटर्न छात्रों का तनाव करेगा कम

 

पिछली बार 11 दिसंबर को आया था परिणाम
2018 में राजस्थान में 7 दिसंबर, मध्यप्रदेश में 28 नवंबर, तेलंगाना में 7 दिसंबर, मिजोरम में 18 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं छत्तीसगढ़ में दो फेज में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। रिजल्ट 11 दिसंबर को घोषित किया गया था।

यहां से शेयर करें