जय हिन्द जनाब की खबर का असरः बरोला, हाजीपुर, सलारपुर हो रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, जेई की सेवा समाप्त, वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर जेई की सेवा समाप्त कर दी गई है। जबकि लेखपाल को सस्पेंड करने के लिए पत्र भेजा गया गया है। इसके अलावा दो वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने टीम बनाकर निरीक्षण करने के बाद किया है। इस संबंध में जय हिन्द जनाब ने कई बार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबरों में अफसरों की लापरवाही भी उजागर की गई थी। बताया था कि किस तरह से अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है।

शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए निरीक्षण
सीईओ लोकेश एम ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए भू-लेख विभाग की टीम से निरीक्षण करवाया गया था। ओएसडी महेंद्र प्रसाद और क्रांति शेखर ने टीम के साथ सालारपुर खादर, बरौला, हनुमान मूर्ति, बसई ब्राउद्दीनपुर, हाजीपुर आदि क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि नोएडा अधिसूचित क्षेत्र के गांव सालारपुर खादर में नोएडा प्राधिकरण की अनुमति के बिना बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर जेई लोकेश शर्मा की प्राधिकरण से सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसे केवल दिखावी कार्रवाई मामना जा रहा है। क्योकि जो प्राधिकरण के स्थाई अफसर है उन पर कोई खास कार्रवाई नही की गई। हालांकि लेखपाल विनय सिंह को निलंबित करने के लिए संबंधित जनपद के डीएम को पत्र भेज दिया गया है। अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं करने पर वर्क सर्कल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल सिंह और वर्क सर्कल 8 के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या मैनेजर, सिनियर मैनेजर का दायित्व नही है अतिक्रमण रोकने का। इतना ही नही प्राधिकरण की जांच में यह भी सामने आया कि कुछ अवैध निर्माण करने वाले कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर निर्माण कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024ः पक्ष-विपक्ष आमने सामने, सरकार के पास क्या क्या ऑप्शन

यहां से शेयर करें